
बहराइच, 15 अप्रैल 2025:
यूपी के गोंडा-बहराइच मार्ग पर मंगलवार को तेज रफ्तार बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। ये परिवार पयागपुर में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर वलीमा की दावत (प्रीतिभोज) में जा रहे थे। पुलिस हादसे के बाद रोड पर लगे जाम को हटाने की कोशिश में लगी है। हादसे में 11 अन्य घायल भी हुए हैं। हादसे को लेकर सीएम ने शोक जताकर घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

गोंडा रोड पर ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रही बस से हुई टक्कर
बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में रहने वाले परिवार के कुछ रिश्तेदार पयागपुर के कोलुहवा गांव में रहते हैं। कोलुहवा में ही मंगलवार को वलीमे की दावत का न्योता मिला था। परिवार के लोगों ने एक ऑटो बुक किया और तैयार होकर निकल पड़े। ऑटो गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही बस में भिड़ गया। हुआ ये कि बस एक ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक कर रही थी तभी सामने से ऑटो आ गया बस चालक ने ब्रेक तो मारी लेकिन तब तक ऑटो आकर टकरा गया।
दुर्घटना के बाद लगा जाम, पुलिस मृतको की पहचान में जुटी, 11 घायल भी हुए
इस ठोकर से ऑटो तहस नहस हो गया वहीं इसमे बैठे लोग या तो उसी में फंस गए या चोट खाकर बाहर गिर गए। दुर्घटनास्थल खून से लाल हो गया था। बताते हैं कि उस पर लगभग 16 लोग सवार थे। मलबा और घायल शरीर इधर उधर पड़े रहने की वजह से मार्ग पर यातायात रुक गया और थोड़ी ही देर में लंबा जाम लग गया। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा। बताया गया कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुछ ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। मृतकों की संख्या पांच बताई जा रही है जबकि घायलों की संख्या 11 बताई गई है। पुलिस ने गांव में हादसे की सूचना भेजवाई है परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से शवों की पहचान की गई।
सीएम ने कहा…घायलों का समुचित इलाज हो
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में हुए सड़क हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश देकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
