अंशुल मौर्य
वाराणसी, 8 जनवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य मदनपुरा क्षेत्र स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के कपाट बुधवार को खोल दिए गए। मंदिर मदनपुरा के गोल चबूतरा इलाके में स्थित है। मंदिर खुलने के बाद प्रशासन ने इसकी साफ-सफाई शुरू करवाई और पूजा-अर्चना की व्यवस्था की जा रही है।
मंदिर में तीन खंडित शिवलिंग मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह एक प्राचीन शिव मंदिर है। खरमास समाप्त होने के बाद मंदिर में विधिवत शिवलिंग स्थापना और पूजा-अर्चना शुरू की जाएगी। मंदिर का महत्व धार्मिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
17 दिसंबर को मंदिर बंद मिलने पर सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ता पूजा कराने पहुंचे थे, लेकिन स्वामित्व विवाद के चलते प्रशासन ने पूजा रुकवा दी थी। 6 जनवरी को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और बंगाली महिलाओं ने गोदौलिया चौराहे पर शंखनाद कर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रशासन की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मंदिर एक सार्वजनिक स्थल है, जबकि मंदिर से सटे भवन को मुस्लिम परिवार को बेचा गया था। मंदिर के खुलने के बाद वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।