
अयोध्या, 15 अप्रैल 2025:
यूपी के अयोध्या स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। ये धमकी विगत दिवस एक ईमेल के माध्यम से दी गई। इसके बाद मंदिर में सतर्कता बढ़ा दी गई। इस मामले में मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है।
सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया व्यापक सर्च अभियान
धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल व्यापक सर्च अभियान चलाया। हालांकि अब तक कुछ संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है। इसके बावजूद मामले को गंभीरता से लेते हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है।
गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। धमकी के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह अलर्ट हैं।