
लखनऊ,15 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालयों को बम और RDX से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बाराबंकी, चंदौली और फिरोजाबाद के डीएम ऑफिस के आधिकारिक ईमेल पर धमकी भरे संदेश प्राप्त हुए, जिसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते और खुफिया एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया।
सबसे पहले बाराबंकी डीएम कार्यालय को धमकी भरा ईमेल दोपहर में प्राप्त हुआ, जिसमें ऑफिस को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराकर वेटिंग रूम, न्यायालय, नजरत अनुभाग सहित अन्य कार्यालयों की सघन जांच की गई। हालांकि, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने सामने स्थित अधिवक्ता चेंबर की भी तलाशी ली। सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी ने बताया कि मेल की सत्यता और स्रोत की जांच की जा रही है।
इसके कुछ देर बाद चंदौली डीएम कार्यालय को भी धमकी मिली, जिसके बाद वहां भी बम स्क्वॉड ने कड़ी जांच की और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया।
तीसरा मामला फिरोजाबाद से सामने आया, जहां कलेक्ट्रेट परिसर को RDX से उड़ाने की धमकी मिली। मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे भेजे गए ईमेल में एप के माध्यम से धमाके की बात कही गई थी। पुलिस और इंटेलिजेंस टीमें जांच में जुट गईं हैं। पूरे परिसर की सघन तलाशी ली जा रही है और जांच पूरी होने तक ही लोगों को परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
राजस्थान के अलवर में भी इसी प्रकार की धमकी मिलने की खबर है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है। फिलहाल तीनों जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और साइबर सेल मेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी है।