
नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 अप्रैल को टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से बातचीत की। यह इस साल दोनों के बीच दूसरी बार संवाद हुआ है। इससे पहले फरवरी में वाशिंगटन डीसी में दोनों की मुलाकात हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की। उन्होंने कहा कि इस दौरान टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन में हुई मुलाकात में उठाए गए मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत, अमेरिका के साथ इन क्षेत्रों में साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद चल रहा है। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की बात कही थी, जिससे दोनों देशों के व्यापार संबंधों में तनातनी का माहौल बना हुआ है। इन सबके बीच पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच हुई चर्चा को खास महत्व दिया जा रहा है।
बातचीत से ठीक एक दिन पहले 17 अप्रैल को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से स्टारलिंक की टीम ने मुलाकात की थी। इस प्रतिनिधिमंडल में स्टारलिंक के वाइस प्रेसिडेंट चैड गिब्स और सीनियर डायरेक्टर रायन गुडनाइट शामिल थे। यह पहली बार था जब स्टारलिंक के किसी प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय सरकार से औपचारिक बातचीत की। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की गईं।
पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच हुई बातचीत और स्टारलिंक टीम की सरकारी मंत्रियों से हुई मुलाकात को जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यह बातचीत भारत में स्टारलिंक की संभावित एंट्री को लेकर हो सकती है। हालांकि, पीएम मोदी की ओर से इस संबंध में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है और न ही यह स्पष्ट किया गया है कि स्टारलिंक भारत में कब तक शुरू होगी। लेकिन इन घटनाक्रमों से संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले समय में भारत में स्टारलिंक की सेवाएं शुरू होने की संभावना तेज हो गई है।