NationalUttrakhand

उत्तराखंड : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी, सीएम के निर्देश, ग्राम स्तर तक चलाएं अभियान

देहरादून, 19 अप्रैल 2025:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर तक योग अभियान चलाया जाए। विद्यालयों व महाविद्यालयों में विशेष योग शिविरों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए।

निबंध, भाषण, पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिताएं होंगी

सीएम धामी ने निर्देश दिया कि योग से जुड़ी निबंध, भाषण, पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिताएं कराई जाएं। इसके साथ ही योग और आयुष मेलों, हरित योग कार्यक्रमों और डिजिटल माध्यमों से योग प्रचार पर भी जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग जागरूकता फैलाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाए और जनसहभागिता से नियमित स्वच्छता अभियान भी चलाया जाए।

सीएम धामी ने कहा, “योग न केवल हमारी प्राचीन परंपरा है, बल्कि यह आज की जीवनशैली में संतुलन और स्वास्थ्य का प्रभावी माध्यम भी है। हमें युवाओं, विद्यार्थियों, सरकारी कर्मचारियों और आम जनता को इससे जोड़ना होगा।”

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मातृशक्ति को अधिकतम रूप से योग से जोड़ने, वृक्षारोपण अभियान चलाने, तथा योग को रोजगार से जोड़ने की भी बात कही। उन्होंने उत्तराखंड को “देवभूमि और योग भूमि” बताते हुए कहा कि यहां के कार्यक्रमों की विशेष पहचान होनी चाहिए और योग को आध्यात्मिक स्वरूप में भी प्रस्तुत किया जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों और पर्वतीय क्षेत्रों में बड़े स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने आयुष, शिक्षा, युवा कल्याण, पर्यटन, स्वास्थ्य, सूचना विभागों एवं जिला प्रशासन को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। इस बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, रविनाथ रमन, सचिन कुर्वे, एडीजी एपी अंशुमन, अपर सचिव विजय जोगदंडे और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button