देहरादून, 20 अप्रैल 2025:
देहरादून शहर की पहचान माने जाने वाले ‘घंटाघर’ को अब एक दिव्य और भव्य स्वरूप में नया जीवन दिया जा रहा है। डीएम सविन बंसल की सक्रियता से बहुप्रतीक्षित घंटाघर सौंदर्यीकरण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। सभी संबंधित स्टेकहोल्डर्स से विमर्श के उपरांत कार्य की रूपरेखा तैयार की गई, जिसका कार्यान्वयन धरातल पर दिखाई देने लगा है।
डीएम ने बजट प्रबंधन की चुनौतियों के बावजूद ‘स्मार्ट सिटी’ योजना की निधियों से कार्य के लिए धनराशि का प्रबंध कर निर्माण कार्यों को आरंभ करवा दिया है। वे स्वयं परियोजना की प्रगति की निरंतर निगरानी कर रहे हैं।
घंटाघर चौक को न केवल सौंदर्य की दृष्टि से आधुनिक बनाया जा रहा है, बल्कि इसे यातायात के लिहाज़ से भी सुगम और व्यवस्थित करने की योजना है। जिलाधिकारी के चार्ज संभालते ही देहरादून के प्रमुख चौक-चौराहों के पारंपरिक और पौराणिक शैली में सौंदर्यीकरण की कार्य योजना तैयार की गई थी, जो अब धरातल पर उतरने लगी है।

घंटाघर के उन्नयन से जहां यातायात संचालन में सुधार होगा, वहीं इसका नया स्वरूप स्थानीय लोगों और पर्यटकों को आकर्षित करेगा। यह परियोजना न केवल शहर की सुंदरता को बढ़ाएगी, बल्कि राज्य की लोकसंस्कृति और परंपराओं को भी दर्शाएगी। डीएम ने कार्यभार संभालने के दूसरे महीने में ही इस परियोजना के डिज़ाइन, सर्वे और कॉन्सेप्ट पर काम पूरा कर लिया था। अब निर्माण कार्यों के साथ-साथ इस योजना के दीर्घकालिक रखरखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।
