Uttar Pradesh

मेरठ: टोल कर्मचारियों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा महिलाओं को भी नहीं बख्शा

अनमोल शर्मा

मेरठ,21 अप्रैल 2025:

यूपी के मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र स्थित भूनी टोल प्लाजा पर एक बारात को लेकर सोमवार को जबरदस्त हंगामा और हिंसा देखने को मिली। आरोप है कि टोल कर्मचारियों ने बारातियों पर हमला बोलते हुए उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई।

मामला बागपत से मेरठ के सरधना जा रही बारात का है। बारातियों का आरोप है कि टोल पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद टोल कर्मचारियों ने महिलाओं से अभद्रता की, लूटपाट की और मारपीट शुरू कर दी। टोल कर्मियों की गुंडई का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब जांच का अहम आधार बना है।

इस झड़प में बारातियों की कार पर भी पथराव किया गया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।

घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस का कहना है कि स्थिति पर नियंत्रण है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button