NationalPoliticsUttar Pradesh

अलका लांबा का भाजपा व आरएसएस पर तीखा हमला, बोलीं… नेशनल हेराल्ड देश की धरोहर

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 21 अप्रैल 2025:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भाजपा पर संवैधानिक संस्थाओं पर हमले और विपक्षी नेताओं के खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

अलका ने ‘नेशनल हेराल्ड’ को भारत के स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक धरोहर बताते हुए कहा कि जब यह अखबार अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठा रहा था, तब आरएसएस अंग्रेजी शासन की मुखबिरी कर रहा था। उन्होंने कहा, “अगर भाजपा में हिम्मत है, तो काशी में नेशनल हेराल्ड के खिलाफ कुछ साबित करके दिखाएं।”

संवैधानिक संस्थाओं पर हमले का आरोप

लांबा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार और आरएसएस मिलकर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आरएसएस की किताबों को विज्ञापन देकर नफरत फैलाने वाले एजेंडे को बढ़ावा दे रही है।

ईडी की कार्रवाई पर उठाए सवाल

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक 5,000 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं, लेकिन सिर्फ 24 मामलों में सजा हुई है। उन्होंने कहा कि 99% मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ दर्ज किए जाते हैं, जिनमें कुछ भी साबित नहीं होता।

“राहुल गांधी से डरती है भाजपा”

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने और उनका बंगला व सुरक्षा वापस लेने को लेकर लांबा ने भाजपा पर बौखलाहट का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोर्ट से न्याय मिलने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी भाजपा को बहुमत से रोकने में सफल रहे हैं।

लांबा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “जो भी भाजपा में शामिल होता है, वो ‘धुलकर’ मंत्री बन जाता है।” उन्होंने सरकार पर वोडाफोन जैसी कंपनियों के 36,000 करोड़ रुपये के कर्ज माफ करने का भी आरोप लगाया।

वाराणसी से अजय राय को फिर लड़ाने का ऐलान

अलका लांबा ने दावा किया कि कांग्रेस नेता अजय राय की लोकप्रियता वाराणसी में बढ़ी है और अगला चुनाव भी वही लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने ही संसदीय क्षेत्र में कमजोर हो रहे हैं और शायद अगली बार यहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

“संविधान बचाओ, देश बचाओ” अभियान का ऐलान

अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के साथ मिलकर “संविधान बचाओ, देश बचाओ” अभियान चलाएगी और भाजपा सरकार के खिलाफ जन आंदोलन को तेज करेगी। लांबा ने दोहराया कि कांग्रेस पार्टी नेशनल हेराल्ड को बचाने के लिए हर मंच पर लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक अखबार नहीं, बल्कि आज़ादी की लड़ाई का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button