मुंबई, 22 अप्रैल 2025
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है। लंबे समय से चर्चा में रही इस भव्य फिल्म पर आखिरकार इस साल काम शुरू हो सकता है। आमिर खान ने एक इंटरव्यू में इस महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल वह स्क्रिप्टिंग पर ध्यान दे रहे हैं, और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो साल 2025 के अंत तक फिल्म की तैयारियां शुरू हो जाएंगी।
आमिर खान इस समय अपनी अगली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं, जो उनके कमबैक की प्रतीक मानी जा रही है। इसी दौरान जब उनसे ‘महाभारत’ को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि कई भागों वाली एक सीरीज़ हो सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस प्रोजेक्ट में बतौर प्रोड्यूसर जुड़ेंगे, और अभिनय करेंगे या नहीं, यह आगे तय किया जाएगा।
आमिर ने कहा, “मैं कहानियों में यकीन रखता हूं, और ‘महाभारत’ मेरी सबसे बड़ी कहानी होगी। इसकी स्क्रिप्टिंग में कुछ साल लग सकते हैं, लेकिन इस साल इसकी नींव रखी जा सकती है।” जब डायरेक्शन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि ‘महाभारत’ को इतने बड़े स्तर पर फिल्माया जाएगा कि संभवतः इसमें कई निर्देशकों की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ ट्रियोलॉजी का उदाहरण देते हुए बताया कि उस तरह इस प्रोजेक्ट के सभी भाग एक साथ शूट किए जा सकते हैं।
आमिर खान के इस खुलासे के बाद उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह है। ‘महाभारत’ भारतीय सिनेमा का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बन सकता है, और आमिर के विज़न के साथ यह निश्चित ही ऐतिहासिक बनने की क्षमता रखता है।