मयंक चावला
आगरा,22 अप्रैल2025:
यूपी के आगरा के थाना किरावली क्षेत्र के गांव ज़खा में सोमवार को वायुसेना के एक जवान की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। सेना के दो पैराशूट दिशा भटकने के कारण अनियंत्रित हो गए, जिनमें से एक पैराशूट गांव के गेहूं कट चुके खेत में आकर गिरा। हादसे के समय पैराशूट में फंसे जवान आर.एस. रंधावा ने हिम्मत और होशियारी दिखाते हुए अपनी जान और साथ ही किसी बड़ी दुर्घटना को होने से बचा लिया।
ग्रामीणों ने जब आसमान में अनियंत्रित पैराशूट को देखा तो खेत में दौड़ पड़े। पैराशूट जिला पंचायत सदस्य चोखे लाल के खेत में गिरा, जहां ग्रामीणों ने तुरंत जवान को बाहर निकालकर पानी पिलाया और ढाढ़स बंधाया। जवान ने बताया कि हवा के कारण पैराशूट नियंत्रित नहीं हो पाया और वह 132 केवी की हाईटेंशन लाइन की ओर बढ़ गया था, लेकिन खतरा देखते हुए उसने पैराशूट को ड्रॉप कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना किरावली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। हेड क्वार्टर को जानकारी दी गई, जिसके बाद सेना की टीम पहुंचकर जवान को अपने साथ ले गई। ग्रामीणों ने जवान की सूझबूझ की खूब सराहना की।