
लखनऊ, 24 अप्रैल 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सीतापुर रोड स्थित देवरी रुखारा क्रॉसिंग के सामने तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अनुसार बरेली के सुभाषनगर स्थित साउथ सिटी निवासी विकास चंद्र हजेला (60), अपने बेटे गौरव हजेला (42), बहू प्राची (37), पोते अयान (7) और गाड़ी चालक अर्पित दीक्षित निवासी इज्जतनगर, बरेली के साथ अयोध्या जा रहे थे।
रास्ते में सीतापुर रोड पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी सवार घायल हो गए। विकास चंद्र हजेला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल गौरव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्राची, अयान और चालक अर्पित का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के समय ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक मौके पर मौजूद नहीं था। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।







