
लखनऊ, 24 अप्रैल 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के नवविकसित इलाके में स्थित टेल्को के पास तेंदुए की हलचल कई दिन से लोगों में खौफ पैदा कर रही थी। सूचना पाकर अलर्ट हुए वन विभाग की टीम ने जाल बिछाया और गुरुवार की सुबह तेंदुआ फंस गया।
शाम होते ही घरों में कैद हो जाते थे लोग
लखनऊ में चिनहट से देवा रोड पर टेल्को फैक्ट्री स्थित है। इसी फैक्ट्री के आसपास नवविकसित इलाके में भारी संख्या में लोग रहते हैं। बीते कई दिनों से लोग खौफजदा थे वजह थी खतरनाक वन्यजीव तेंदुए की हलचल। लोग किसी अनहोनी की आशंका से ग्रस्त थे। सूरज ढलते ही लोग घर मे दुबक जाते और बाहर सन्नाटा पसर जाता। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी।
वन विभाग ने लगाए थे तीन पिंजरे, चारे के लालच में फंसा तेंदुआ
आबादी वाले इलाके में कोई अनहोनी से पहले ही वन विभाग की टीम अलर्ट हुई और जिस जगह ज्यादा मूवमेंट बताई गई वहां थोड़ी थोड़ी दूरी पर तीन पिंजरे लगाए गए। इसी के साथ कई ट्रैप कैमरे भी लगाए गए। कोशिश रंग लाई और गुरुवार सुबह बंधे चारे के शिकार की लालच में तेंदुआ एक पिंजरे में फंस गया। वन विभाग के अनुसार मेडिकल परीक्षण में तेंदुआ स्वस्थ पाया गया है। जल्द उसे सुरक्षित वन्य क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।






