
अम्बेडकरनगर 25 अप्रैल 2025:
यूपी के अम्बेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र में रहने वाली 52 साल की महिला ने तीसरी शादी रचाई। रिश्ते में पौत्र लगने वाले युवक से शादी करने पर परिवार व बस्ती के लोग खफा हैं। फिलहाल नाराज पति ने इस हरकत पर जिंदा पत्नी का तेरहवीं संस्कार व पिंडदान करने की बात कही है।
30 साल पहले हुई थी शादी, चार बच्चों की मां है 52 साल की इंद्रावती
बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया में रहने वाले चंद्रशेखर ने 30 साल पहले इंद्रावती नामक युवती से शादी की थी। ये चंद्रशेखर का पहला और इंद्रावती का दूसरा विवाह था। इंद्रावती को पहले विवाह से एक बेटी भी है। जिसकी शादी हो चुकी है। बकरी पालने और मजदूरी के सहारे परिवार चलाने वाले चन्द्रशेखर की चार संतानें हैं। काम के सिलसिले में अक्सर शहर में कई दिनों तक रहना होता है।
घर के पास रिश्ते में पौत्र लगने वाले युवक से पनपा प्रेम, शादी कर चले गए रोहतक
इसी बीच घर से थोड़ी दूर पर रहने वाले आजाद जो रिश्ते में पौत्र लगता है। उससे इंद्रावती के सम्बंध हो गए। उम्र में फर्क और दादी पौत्र का रिश्ता होने के कारण किसी को शक नहीं हुआ। पूरी बस्ती उस समय हक्का बक्का रह गई जब इंद्रावती और आजाद ने गांव के ही पास एक धार्मिक स्थान पर जाकर शादी रचा ली। मंगलवार को शादी करने के बाद दोनों गांव छोड़कर चले गए।
पति बोला बीबी की तेरहवीं और पिंडदान करूंगा
पति के मुताबिक आजाद रोहतक में रहने वाले अपने एक दोस्त के घर रह रहा है। उसने बीबी से पूरे परिवार को जहर देकर मारने का प्लान भी बनाया था। पत्नी की हरकत से समाज मे काफी अपमान हुआ है। मैं जीते जी उसके मरने के सारे संस्कार करूंगा। तेरहवीं कर बाल बनवाकर पिंडदान करूंगा।