EntertainmentNational

सैफ अली खान बोले- ‘रेहान कोई मामूली चोर नहीं, एक परफेक्ट हीरो है’

मुंबई, 25 अप्रैल 2025
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान एक बार फिर दर्शकों के बीच अपने नए अंदाज से सुर्खियों में हैं। उनकी नई फिल्म Jewel Thief: The Heist Begins हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में सैफ एक क्लासी और स्टाइलिश चोर ‘रेहान’ का किरदार निभा रहे हैं, जिसे देखकर फैंस उनकी एक्टिंग और स्वैग दोनों के दीवाने हो गए हैं।

सैफ अली खान का मानना है कि रेहान का किरदार एक ‘क्विंटएसेंशियल हिंदी फिल्म हीरो’ है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “रेहान कोई आम चोर नहीं है। वो खुद के रूल्स बनाता है, सिस्टम से बाहर सोचता है और एक अलग ही लेवल का स्वैग रखता है।”

सैफ ने बताया कि फिल्म की शूटिंग उनके लिए एक बेहद एक्साइटिंग और मजेदार अनुभव रही। “जब सेट से घर जाता था, तो अगली सुबह का इंतजार नहीं होता था, मन करता था कि बस जल्दी से फिर शूटिंग शुरू हो जाए,” उन्होंने कहा। उनके मुताबिक, इस किरदार में जो स्मार्टनेस, ह्यूमर और स्टाइल है, वो इसे बेहद खास बनाता है।

सैफ के साथ इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। रेहान का किरदार एक ऐसे इंसान का है जो अपने अंदाज में चोरी करता है, लेकिन उसका व्यक्तित्व इतना करिश्माई है कि वो हीरो से कम नहीं लगता।

फिल्म को लेकर सैफ की खुशी साफ झलकती है और उन्होंने कहा कि इस तरह के किरदार निभाना उनके लिए हमेशा खास होता है। दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया ने फिल्म की टीम का मनोबल और बढ़ा दिया है। Jewel Thief इस समय ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है और सैफ एक बार फिर साबित कर चुके हैं कि वो अलग-अलग शेड्स वाले रोल निभाने में माहिर हैं।

क्या आपने ये फिल्म देखी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button