National

आईपीएल 2025: लगातार हार झेल रही KKR टीम पर कोच का सख्त नियम, डिनर में देरी पर भरना पड़ रहा जुर्माना

कोलकाता | 25 अप्रैल 2025

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम अब तक 8 मुकाबलों में से 5 में हार चुकी है, जिससे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने एक ऐसा नियम लागू किया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। नियम के मुताबिक, जो भी खिलाड़ी टीम डिनर में देर से पहुंचता है, उससे ₹500 का जुर्माना वसूला जा रहा है।

टीम के अंदर इस अनोखे नियम को लेकर चर्चा तेज है। सूत्रों की मानें तो चंद्रकांत पंडित ने यह नियम इसलिए लागू किया है ताकि अनुशासन बना रहे और खिलाड़ी एकजुट रहें। इस नियम के जरिए वे टीम के खराब माहौल को थोड़ा हल्का करने की कोशिश कर रहे हैं। लगातार हार की वजह से ड्रेसिंग रूम में मायूसी फैली हुई है और ऐसे में यह नियम खिलाड़ियों को हँसी-मज़ाक में थोड़ा सुकून देने का जरिया भी बन रहा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में पहला मैच RCB से 7 विकेट से गंवाया था। इसके बाद राजस्थान के खिलाफ जीत जरूर मिली, लेकिन मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, पंजाब और गुजरात जैसी टीमों से हार ने उन्हें बहुत पीछे कर दिया है। चेन्नई के खिलाफ 8 विकेट से जीत एकमात्र ऐसा पल रहा जब टीम का मनोबल थोड़ा बढ़ा।

KKR का अगला मुकाबला 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में होगा। इस मैच में टीम को जीत दर्ज करनी ही होगी, वरना प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन सा हो जाएगा। पिछले मुकाबले में पंजाब ने कोलकाता को मात दी थी, लेकिन इस बार KKR घरेलू मैदान का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

टीम के प्रदर्शन के साथ-साथ कोच की यह जुर्माना नीति भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

क्या आप मानते हैं कि इस तरह के नियम से टीम का अनुशासन सुधर सकता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button