
लखनऊ, 27 अप्रैल 2025:
यूपी सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में शामिल 594 किमी लम्बे गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण चल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार की दोपहर से इसके निर्माण कार्य का जायजा लिया। वो हेलिकॉप्टर से हरदोई, हापुड़ व शाहजहांपुर जिलों में हेलीपैड पर उतरे और अफसरों से प्रोग्रेस की जानकारी ली। सीएम ने एक्सप्रेस वे का मैप देखा अफसरों से वार्ता कर वहीं एक बैठक की। सीएम ने हिदायत दी कि बचे हुए कार्य निपटाने में देरी न करें।
हरदोई के बिलग्राम से शुरू हुआ जायजा, अफसरों को दी हिदायत
सीएम का दौरा हरदोई के बिलग्राम से शुरू हुआ।
हसनपुर गोपाल के पास एक्सप्रेस वे के हेलीपैड पर उतरने के बाद कुछ दूर पैदल चलकर एक्सप्रेस वे को देखा। उन्होंने कार से करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय की। सीएम ने प्रोजेक्ट के मैप देखे। साथ मे मुख्य सचिव मनोज सिंह व यूपीडा, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे डेवलपमेंट

अथॉरिटी और नेशनल एक्सप्रेस-वे डेवलपमेंट अथॉरिटी के अफसर मौजूद रहे। यहां अफसरों से तकनीकी जानकारी ली और मैप देखा। निर्माण में हो रही देरी को लेकर अफसरों को हिदायत दी और कहा और विलम्ब न होने पाए, काम समय से पूरा करें। मौके पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा मौजूद रहे।
शाहजहांपुर में जानी प्रगति व निर्माण प्रक्रिया
यहां से सीएम का हेलीकॉप्टर उड़ा फिर जलालाबाद शाहजहांपुर में उतरा। निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेस वे की परिधि में आने वाले जलजमाव के क्षेत्र को मजबूत आधार देने के लिए सिंथेटिक व फाइबर मैटेरियल से कई सुरक्षा लेयर

तैयार की जा रही है जिससे कटान या धंसने का खतरा न रहे। सीएम ने देर तक रुककर निर्माण की प्रगति व प्रक्रिया का हाल जाना।
हापुड़ में अफसरों के साथ बैठक की
इसके बाद सीएम हापुड़ जिले में आलमनगर बांगर गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने अफसरों के साथ एक बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री

ने समस्त कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।






