Uttrakhand

कमजोर मिट्टी का टीला ढहा, थम गईं पांच लोगों की सांसें, सीएम ने जताया शोक

कौशांबी, 28 अप्रैल 2025:

यूपी के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। ये लोग घर की लिपाई-पुताई के लिए गांव के पास मिट्टी खोद रहे थे तभी भारी भरकम लेकिन कमजोर मिट्टी का टीला भरभरा कर ढह गया। सभी आठ लोग मिट्टी में दब गए ग्रामीणों ने फावड़े से मिट्टी हटाकर लोगों को बाहर निकाला लेकिन पांच लोगों की सांसें थम चुकीं थीं। सीएम ने हादसे के प्रति शोक जताया है।

घर की लिपाई पुताई के लिए खोदने गए थे मिट्टी

कोखराज थाना क्षेत्र में टिकरडीह गांव है। गांव में कई लोग सोमवार की सुबह घर की लिपाई पुताई करने के लिए मिट्टी खोदने निकले थे। गांव के पास एक बड़ा टीला देखा और उसी से खुदाई करने का फैसला लिया। उन्हें इस बात का आभास नहीं था कि पिछले दिनों हुई बारिश और हवाओं से टीला कमजोर हो गया था। अभी खुदाई करते थोड़ा समय ही बीता था कि टीला भरभराकर ढह गया।

कई टन मिट्टी को पहले फावड़े फिर जेसीबी से हटाकर लोगों को निकाला गया

वहां मौजूद आठ लोगों में किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। कई टन मिट्टी के वजन में सभी देर तक दबे रहे। आसपास रहे लोगों ने ये मंजर देखा तो फौरन मिट्टी हटाने का काम शुरू कर दिया। कोई फावड़े से मिट्टी हटा रहा था कोई हाथ से जिसको जो उपाय सूझा जुट गया। इसके बावजूद काफी वक्त लग गया। जैसे जैसे लोग मिलते गए उन्हें बाहर निकाला जाता रहा। इसके बाद जेसीबी से काम शुरू किया गया। लोगों के नाक, मुंह व कान में मिट्टी भर गई थी सांस रुकी हुई थी। सभी को बाहर निकालने में एक घण्टे का वक्त लग गया।

मृतकों में दो महिलाएं व एक किशोरी शामिल

तमाम लोगों के बचने की उम्मीद कम थी लेकिन एम्बुलेंस से घायलों को नाजुक हालत में जिला असप्ताल भेजा गया। सभी घायलों मो मंझनपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। परिजनों व ग्रामीणों का मजमा लगा था। मृतकों की पहचान ललिता (35) पत्नी राजेश कुमार, ममता (30) पत्नी अवधेश कुमार, उमा (15) पुत्री मायादीन, कछरई (55) पत्नी छोटे लाल और खुशी (19) पुत्री मूलचंद्र के रूप में हुई है। घायलों में मैना देवी (45) पत्नी राजू, सपना देवी (16) पुत्री भरत लाल, आक्रोश कुमार (35) पुत्र छोटे लाल और लक्ष्मी देवी (35) पत्नी लखन लाल शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button