NationalUttar Pradesh

लखीमपुर खीरी : आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम संगठनों का मार्च, सख्त कार्रवाई की मांग

लखीमपुर खीरी, 28 अप्रैल 2025:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को लखीमपुर खीरी में मुस्लिम और सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया। इसके लिए उलेमा और मुस्लिम समाज के लोग शहीद नसीरुद्दीन मेमोरियल मैदान (विलोबी) में एकत्र हुए और आतंकी हमले के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय तक मार्च निकाला। वहां पहुंच कर एसडीएम अमिता को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाकर हमला करने की मांग की गई।

इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने हमले में शहीद हुए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी मांग रखी। कार्यक्रम में सामाजिक एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष मुगले आजम, शादाब मियां, आमिर अंसारी, जुबेर अहमद, जामा मस्जिद के इमाम कारी इसहाक समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button