
अनमोल शर्मा
मेरठ, 28 अप्रैल 2025:
यूपी के मेरठ स्थित जिला महिला अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना ने सबको अचरज में डाल दिया। यहां बने टॉयलेट में लगे एक कमोड में नवजात शिशु का शव मिला। शिशु यहां तक कैसे लाया गया इसकी जांच के लिए अस्पताल प्रशासन ने एक कमेटी गठित की है।
हुआ यूं कि टॉयलेट इस्तेमाल करने के लिए पहुंचे किसी व्यक्ति ने शिकायत की तो सफाईकर्मी का ध्यान गया। कर्मचारी उसकी सफाई कर रहा था उसमें कचरा फंसा मिला उसे निकाला तो एक नवजात का शव भी मिला। ये देखकर वहां हड़कम्प मच गया। अनुमान लगाया गया कि शिशु की आयु 7 से 8 माह तक होगी। वो मृत पैदा हुआ या किसी ने उससे छुटकारा पाने के लिए यहां फेंक दिया आदि सवाल खड़े हो गए।
हॉस्पिटल आई देहली गेट पुलिस ने नवजात के शव को मर्च्युरी भिजवाया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कब और किसके द्वारा यह बच्चा यहां फेंका गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसी से पता चलेगा कि बच्चे की मौत कब और कैसे हुई है। जिला अस्पताल की सीएमएस सुदेश कुमारी का कहना है कि सीसीटीवी से देखा जा रहा है कि आखिर किसने कमोड में यह भ्रूण डाला है। सीएमएस ने कहा कि टीम गठित की गई है और तीन दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट भी मांगी गई है।