
नई दिल्ली, 28 अप्रैल 2025:
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। पार्टी का आरोप है कि 2014 से पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी ने मिलकर 2G और कॉमनवेल्थ घोटाले के नाम पर कांग्रेस और उसके नेताओं को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा था। कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और तत्कालीन दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे साबित हुए हैं।
कांग्रेस का कहना है कि इन झूठे आरोपों के जरिए भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने जनता को गुमराह किया और कांग्रेस की साख को नुकसान पहुंचाया। पार्टी ने यह भी कहा कि इन आरोपों के चलते देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेस पहुंची और करोड़ों भारतीयों का विश्वास टूटा। कांग्रेस ने जोर देकर कहा कि अब जबकि सच्चाई सामने आ चुकी है, दोनों नेताओं को न केवल कांग्रेस से बल्कि पूरे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
जयराम रमेश ने अपने बयान में कहा कि जब सच्चाई सामने आ चुकी है कि न तो 2G घोटाला हुआ और न ही कॉमनवेल्थ घोटाले में किसी तरह का वित्तीय नुकसान साबित हुआ, तो फिर इस झूठे प्रचार अभियान के लिए जिम्मेदार नेताओं को माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि झूठे आरोपों का सहारा लेकर भाजपा और आप ने सत्ता हासिल की और अब जनता को असलियत बताना उनका दायित्व है।
यह मामला ऐसे समय में उठा है जब देश में चुनावी माहौल गर्म है और राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस इस मुद्दे को जोरशोर से उठाते हुए इसे नैतिकता और जवाबदेही का सवाल बना रही है। पार्टी ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में वह इस मुद्दे को लेकर देशभर में आंदोलन कर सकती है।