DelhiNational

पहलगाम पर पीएम की हाईलेवल मीटिंग, सेना पर भरोसा जताया, मिशन के लिए दी ‘पूरी छूट’

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल 2025:

जम्मू कश्मीर में सात दिन पूर्व पहलगाम आतंकी घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हाई लेवल मीटिंग की। रक्षा मंत्री और तीनों सेना प्रमुखों व एनएसए के साथ हुई इस बैठक में पीएम ने सेना की क्षमता पर पूरा भरोसा जताते हुए मिशन के लिये पूरी छूट दी है।

पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों और उसकी साजिश रचने वालों के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए सरकार लगातार उच्च स्तर पर बैठकें कर मिशन की समीक्षा कर रही है। मंगलवार को हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने हिस्सा लिया। यह प्रधानमंत्री की रक्षा मंत्री के साथ तीसरी बैठक है। बैठक में पहले मौजूदा सुरक्षा स्थिति और सेनाओं की तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

सूत्र बताते हैं कि पीएम मोदी ने इस बैठक में कहा कि आतंकवाद का हर हाल में खात्मा करेंगे। उन्हें और देशवासियों को अपनी सेना की क्षमता पर पूरा भरोसा है। समय, लक्ष्य और तरीका सेना तय करे। सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई निर्धारित करने की अभियानगत पूरी छूट है। आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button