
मयंक चावला
आगरा, 2 मई 2025:
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद उनका विरोध तेजी से बढ़ता जा रहा है। देशभर में विरोध के सुर मुखर हो गए हैं और उनके आवास पर प्रदर्शन हो चुके हैं। बीते दिनों बुलंदशहर जाते समय अलीगढ़ क्षेत्र में उनके काफिले पर पथराव और टायर फेंके गए, जिसके बाद प्रशासन ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।सपा ने भी उन्हें सुरक्षा देने के लिए कल प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम से मिलकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा था।
आज फिर जब रामजीलाल सुमन अलीगढ़ जाने की तैयारी में थे, तभी पुलिस ने उनके आगरा स्थित आवास को छावनी में तब्दील कर दिया और उन्हें यात्रा करने से रोक दिया। रामजीलाल का कहना है उन्हें सुरक्षा के नाम पर नज़रबंद कर दिया गया है। वो पीड़ित से मिलने जा रहे थे लेकिन उन्हें रोक दिया गया और नहीं जाने दिया गया। सुमन की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट में पहले से याचिका लंबित है, लिहाज़ा पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती।
फिलहाल सपा के कई नेता और कार्यकर्ता उनके आवास पर मौजूद हैं, और सरकार के विरूद्ध नारे लगाये जा रहे हैं।






