Uttar Pradesh

व्यापारी से 4.35 लाख की लूट का खुलासा : 6 बदमाश गिरफ्तार… बरामद सिर्फ 2.52 लाख रुपये

शिवओम दीक्षित

लखीमपुर खीरी, 4 मई 2025:

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के नीमगांव क्षेत्र में पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर सीतापुर के गुड़ व्यापारी के मुनीम से गत माह हुई 4.35 लाख रुपये की लूट का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2.52 लाख रुपये, दो तमंचे और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है।

नीमगांव क्षेत्र के ग्राम गुलौला के पास 25 अप्रैल को सीतापुर जनपद के महोली कस्बे के एक गुड़ व्यापारी के मुनीम से हथियारबंद बदमाशों ने 4.35 लाख रुपये लूट लिए थे। बदमाशों ने पिकअप वाहन को रोककर लूट को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए थे। इस घटना का खुलासा नहीं कर पाने के चलते नीमगांव थाना प्रभारी श्रद्धा सिंह को कुछ दिन पहले एसपी संकल्प शर्मा ने हटा दिया था।

पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया कि व्यापारी के ही दो मजदूर राकेश और रोहित ने लूट की योजना में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने हरदोई और सीतापुर के पांच बदमाशों से संपर्क कर वारदात को अंजाम दिलवाया। छानबीन के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में अटल वाजपेयी, विशाल अवस्थी, सूरज, सत्यम, राकेश कश्यप और रोहित सक्सेना शामिल हैं। सभी का संबंध जनपद सीतापुर और हरदोई से है। इस मामले में एक अन्य आरोपी चमन पाठक अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button