Uttar Pradesh

JEE की तैयारी करने वाले दोस्त गए गंगा नहाने…..मची चीख पुकार, बोले-“नहीं पता था ऐसा होगा”

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 6 मई 2025:

यूपी के वाराणसी के हनुमान घाट पर मंगलवार सुबह एक हृदय विदारक घटना घटित हुई, जिसमें गंगा स्नान के दौरान दो JEE मेन्स क्वालिफाई छात्रों की डूबने से मौत हो गई। मृतक छात्रों की पहचान आदित्य राय (19, निवासी सिंगरौली, मध्यप्रदेश) और विराट सिंह (19, निवासी मिर्जापुर) के रूप में हुई है। दोनों अपने दो दोस्तों वैभव और आदर्श के साथ गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचे थे और JEE एडवांस की तैयारी कर रहे थे।

चारों दोस्त संकट मोचन के पास एक हॉस्टल में रहकर JEE एडवांस की तैयारी कर रहे थे। वैभव ने बताया, “हमने सोचा कि बुधवार को घर जाने से पहले आज गंगा स्नान कर लेते हैं। इसलिए सुबह-सुबह घाट पर आए।” आदर्श ने कहा, “हमें क्या पता था कि हमारा यह नहाने का प्लान इतनी बड़ी त्रासदी में बदल जाएगा।”

नहाने के दौरान दोनों छात्र अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। वैभव और आदर्श ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची अस्सी चौकी पुलिस, जल पुलिस और NDRF की टीमों ने करीब एक घंटे के ऑपरेशन के बाद दोनों के शव बरामद किए।

आदित्य के सिर पर चोट के निशान मिले हैं, जो हादसे को और गंभीर बना सकते हैं। पुलिस ने इस हादसे को गंगा घाटों पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं का हिस्सा बताया और लोगों से गहरे पानी में जाने से परहेज़ करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button