
नई दिल्ली, 7 मई 2025:
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में भारतीय वायुसेना ने अत्याधुनिक स्कैल्प मिसाइलों का इस्तेमाल किया। फ्रांसीसी राफेल लड़ाकू विमानों से दागी गई इन मिसाइलों ने सटीकता और मारक क्षमता का परिचय दिया।
स्कैल्प मिसाइल, जिसे यूरोपियन डिफेंस कंपनी MBDA ने विकसित किया है, एक लंबी दूरी की एयर-टू-ग्राउंड क्रूज मिसाइल है। यह मिसाइल 560 किलोमीटर तक मार कर सकती है और दुश्मन के इलाके में गहराई तक जाकर ठिकानों को निशाना बनाती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका एडवांस गाइडेंस सिस्टम है, जो GPS, इनर्शियल नेविगेशन और इमेज मैचिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग कर लक्ष्य की पहचान करता है।
इस मिसाइल की खास बात यह भी है कि यह खराब मौसम में भी अपने लक्ष्य को नहीं चूकती। इसके इंफ्रारेड कैमरे से लक्ष्य की वास्तविक और संग्रहित तस्वीरों का मिलान किया जाता है और टारगेट मिलते ही यह सटीक हमला करती है। राफेल, मिराज 2000, यूरोफाइटर टायफून और टॉरनाडो जैसे एयरक्राफ्ट से यह मिसाइल दागी जा सकती है।
रूस-यूक्रेन युद्ध, इराक, लीबिया और सीरिया में भी इस मिसाइल का उपयोग हो चुका है, जिससे इसकी प्रभावशीलता पहले ही सिद्ध हो चुकी है। भारत की यह कार्रवाई न केवल आतंक के ठिकानों पर सटीक प्रहार थी, बल्कि यह स्पष्ट संकेत भी था कि भारत अब जवाबी कार्रवाई में पीछे नहीं रहेगा।
हमले से पहले भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर “प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः” का संदेश पोस्ट किया था, जिसका अर्थ है – “प्रहार के लिए तैयार, जीत के लिए प्रशिक्षित।” यह संदेश ही इस पूरे ऑपरेशन की भावना को दर्शाता है।






