
मुंबई, 8 मई 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करके फैंस को भले ही चौंका दिया हो, लेकिन अब एक रिपोर्ट में सामने आया है कि यह फैसला उन्होंने दो महीने पहले ही ले लिया था। रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के तुरंत बाद ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया था।
PTI की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में रोहित के करीबी सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए साइकिल की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया के लिए भविष्य की सोच के तहत खुद को पीछे हटाने का निर्णय ले चुके थे। उनका मानना था कि अब युवा खिलाड़ियों और नए कप्तान को टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया जाना चाहिए, ताकि टीम इंडिया लंबी अवधि में मजबूती के साथ आगे बढ़ सके।
टीम इंडिया ने 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, और उसी समय रोहित ने अपने टेस्ट करियर को समाप्त करने की सोच पक्की कर ली थी। रिपोर्ट में बताया गया कि चयन समिति रोहित के चयन को लेकर भ्रम में थी, खासकर इंग्लैंड दौरे के लिए टीम चयन से पहले। ऐसे में रोहित ने स्वयं आगे आकर अपना निर्णय सार्वजनिक करके चयनकर्ताओं की दुविधा भी खत्म कर दी।
BCCI के एक पूर्व अधिकारी ने यह भी सवाल उठाया कि यदि रोहित पहले से संन्यास का मन बना चुके थे तो फिर उन्हें ड्रॉप करने की चर्चाएं क्यों हुईं? लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि यह एक सुविचारित कदम था, न कि किसी दबाव या प्रदर्शन में गिरावट के चलते लिया गया फैसला।