नई दिल्ली, 10 मई 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को फिलहाल एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया है। इस दौरान कई विदेशी खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से भारत छोड़कर अपने देश लौट रहे हैं। इसी पर बीसीसीआई ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी 10 फ्रेंचाइज़ियों को निर्देश दिया है कि वे अपने खिलाड़ियों और स्टाफ को आगामी सप्ताह में लीग के दोबारा शुरू होने की स्थिति में तुरंत भारत लौटने के लिए तैयार रखें।
धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हो रहे मैच को बीच में रोकना पड़ा था, जिसके बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए वंदे भारत ट्रेन तक का सहारा लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ विदेशी खिलाड़ी इस दौरान काफी घबरा गए और जल्दबाजी में देश छोड़ने लगे। इस स्थिति में बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि वे आईपीएल में खेलना चाहते हैं तो एक सप्ताह के भीतर भारत लौटने के लिए तैयार रहें।
हालांकि, बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि एक हफ्ते बाद हालात की समीक्षा की जाएगी और तभी टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया जाएगा। यदि भारत-पाक तनाव में सुधार नहीं होता है तो आईपीएल को इस सीज़न के लिए अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा सकता है।
फिलहाल टूर्नामेंट में कुल 74 मैचों में से 57 मुकाबले हो चुके हैं और एक मैच (58वां) अधूरा रह गया है। यानी अभी भी 16 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं। ऐसे में सभी की निगाहें अगले सप्ताह पर टिकी हैं कि क्या लीग दोबारा शुरू होगी या मौजूदा हालात इसे और लंबा खींच देंगे।