मेरठ, 12 मई 2025 –
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुए बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने जांच पूरी कर ली है और अब आरोपियों मुस्कान रस्तोगी और साहिल के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने जा रही है। इस सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने 1400 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट तैयार की है, जिसमें हर पहलू को शामिल किया गया है। चार्जशीट में कुल 16 गवाहों को शामिल किया गया है, जो कोर्ट में इस हत्याकांड की पूरी कहानी बयां करेंगे।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, चार्जशीट को पूरी तरह कानूनी रूप से मजबूत बनाया गया है, ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके। सोमवार को कोर्ट में अवकाश के कारण यह चार्जशीट मंगलवार को दाखिल की जाएगी। चार्जशीट तैयार करने में पुलिस को 54 दिन लगे और इसमें घटनास्थल की जांच, फोरेंसिक रिपोर्ट, मोबाइल लोकेशन, गवाहों के बयान और वैज्ञानिक साक्ष्य शामिल हैं।
हत्या की कहानी बेहद चौंकाने वाली है। लंदन से लौटे सौरभ राजपूत की तीन मार्च की रात इंदिरापुरम, ब्रह्मपुरी स्थित घर में हत्या कर दी गई थी। पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पहले सौरभ को नशीला पदार्थ खिलाया, फिर बेहोशी की हालत में चाकू से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद सौरभ के शव के चार टुकड़े कर उन्हें एक बड़े नीले प्लास्टिक ड्रम में भर दिया गया और ऊपर से सीमेंट व रेत डाल दी गई ताकि गंध बाहर न आ सके।
19 मार्च को पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था और अब जब पुलिस की चार्जशीट कोर्ट में पेश होने जा रही है, तो उम्मीद की जा रही है कि सच्चाई सामने आकर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।