
मयंक चावला
आगरा 13 मई 2025:
आगरा के थाना हरी पर्वत क्षेत्र में स्थित एक निजी हॉस्पिटल की चौथी मंजिल मंगलवार की सुबह आग की लपटों से घिर गई। ये नजारा देख अफरातफरी मच गई। इसी मंजिल पर आईसीयू में कई नवजात शिशु भर्ती थे। इन्हें आनन फानन दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। दमकल ने देर तक मशक्कत कर आग बुझा ली लेकिन आईसीयू खाक हो गया था। घटना की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।
आईसीयू में भर्ती शिशुओं को सुरक्षित दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया
आगरा के हरिपर्वत क्षेत्र में पुष्पांजलि हॉस्पिटल है। यहां चौथी मंजिल पर नवजात शिशुओं के लिए आईसीयू बने हुए हैं। वर्तमान में यहां अलग अलग बेड पर नौ शिशु भर्ती थे। यहां मंगलवार की सुबह कहीं चिंगारी निकली और धीरे-धीरे आग भड़क उठी। धुआं और आग देख हड़कंप मच गया। समय रहते सतर्क हुए लोगों ने सबसे पहले शिशुओं को दूसरे वार्ड में सुरक्षित ले जाया गया।
बड़ी अनहोनी टलने से ली राहत की सांस
आनन फानन दमकल विभाग को सूचना दी गई। इस दौरान आग की लपटों ने दो आइसीयू खाक कर दिए। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का कार्य तुरंत शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर समय रहते ही काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल आग की वजह से बड़ी अनहोनी टल गई।