वाराणसी, 13 मई 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस सभागार, वाराणसी में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि अर्बन नक्सल एवं उनसे जुड़े संगठनों पर सतर्क निगरानी रखी जाए और जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई भी की जाए।
दर्शन-पूजन कर बीएचयू में निर्माण कार्यों का हाल देखा
सीएम ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक से पूर्व ‘काशी के कोतवाल’ श्री काल भैरव और बाबा विश्वनाथ धाम का दर्शन-पूजन किया। इसके अलावा IMS-BHU में 147.39 करोड़ की नेशनल सेंटर फॉर एजिंग और BHU ट्रॉमा सेंटर में 119.47 करोड़ की लागत से चल रही न्यू बिल्डिंग ऑफ क्रिटिकल केयर सेंटर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि विकास परियोजनाओं को अभियान चलाकर तय समय- सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाए। निर्माणाधीन विकास कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए और नामित नोडल अधिकारियों द्वारा कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता की मॉनिटरिंग की जाए। निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए
संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन कर अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएं
सीएम ने कहा कि वाराणसी में सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। अर्बन नक्सल एवं उनसे जुड़े संगठनों पर सतर्क निगरानी रखी जाए और आवश्यकता पड़ने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाए। सेफ सिटी के दृष्टिगत, पर्याप्त संख्या में CCTV कैमरे लगाए जाएं और संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया जाए। जनपद में घटित होने वाली घटनाओं पर तुरन्त एक्शन लिया जाए। अपराधियों पर ‘जीरो टॉलरेंस’ के तहत सख्त कार्रवाई की जाए। सीमावर्ती जनपदों में गौ-तस्करी, खनन आदि गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए
रोजाना जनसुनवाई करें अफसर
अधिकारी अपने दफ्तरों प्रतिदिन जनसुनवाई करें और लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय मिले। राजस्व वादों का निस्तारण मेरिट के आधार पर सुनिश्चित करें। जन्म-मृत्यु आदि प्रमाण-पत्रों के लिए किसी को अनावश्यक भटकना न पड़े
स्टेडियम के चारों ओर टाउनशिप कनेक्टिविटी के कार्य पूरा करें
गर्मी के दृष्टिगत, वाराणसी के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था कराई जाए। नगर निगम बरसात से पहले सभी नालों की सफाई के साथ ही मौके से सिल्ट हटवाने का कार्य करे। विकास प्राधिकरण, गंजारी में निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के चारों तरफ टाउनशिप तथा कनेक्टिविटी के कार्यों को तेजी से पूर्ण कराए
सही जगह चुनकर स्टैंड संचालित हों
रामनगर-सूजाबाद क्षेत्र में सीवरेज नेटवर्क के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। लोक निर्माण विभाग, सड़कों के किनारे स्थित भवनों की नालियों को मेन नाले से जोड़ने का कार्य करे, ताकि घरों में जल-निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।सड़कें अतिक्रमण-मुक्त हों और यातायात व्यवस्था सुगमता से संचालित हो। आमजन को आवागमन में कोई परेशानी न हो, इसके लिए बस, टैक्सी, रिक्शा स्टैंड हेतु स्थान का चयन किया जाए।