
अंशुल मौर्य
वाराणसी,14 मई 2025:
वाराणसी के भिखारीपुर स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां इलाज के दौरान मृत हुई महिला के शव से अस्पताल कर्मचारी ने सोने के कड़े चुरा लिए। मिर्जापुर के अहरौरा की बीना केशरी की 2 मई को उनकी बेटी की सगाई के दौरान तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने जब शव को मॉर्च्यूरी में देखा, तो उनके तीन सोने के कड़े गायब मिले।
बीना के दामाद विमल केशरी की शिकायत पर पुलिस ने अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें कर्मचारी राहुल पाल शव से कड़े चुराते हुए दिखाई दिया। आरोपी भदोही का निवासी है और वाराणसी के कंचनपुर में रहता है। पुलिस ने उसे सुंदरपुर से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उसने चोरी स्वीकार कर ली। चोरी गए तीनों कड़े बरामद कर लिए गए हैं।
यह घटना न सिर्फ पीड़ित परिवार के लिए दुखद है, बल्कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें।






