Uttrakhand

उत्तराखंड: कैबिनेट में सेना का अभिनंदन प्रस्ताव पारित, तीर्थाटन परिषद व स्ट्रीट चिल्ड्रेन पॉलिसी को मंजूरी

देहरादून:16 मई,2025

मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड मंत्रिपरिषद की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना, प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्रालय का अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में राज्य की उन्नति के लिए हर वर्ग व ऊर्जा, पर्यटन, रोजगार क्षेत्र के साथ कर्मचारी हितों को ध्यान में रखकर तमाम अहम निर्णय लेकर उन्हें मंजूरी दी गई।

सीएम ने किया सेना के साहस को नमन, केंद्र व रक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा अभिनंदन प्रस्ताव

मंत्रिपरिषद की बैठक में सबसे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य शक्ति, रणनीतिक सूझबूझ और हर परिस्थिति में राष्ट्र की रक्षा के लिए अडिग संकल्प का प्रतीक है। देश को अनेक वीर सपूत देने वाली सैन्यभूमि उत्तराखंड का प्रत्येक निवासी इस गौरवपूर्ण क्षण में पूरे गर्व और सम्मान के साथ राष्ट्र के साथ खड़ा है।
कैबिनेट बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अभूतपूर्व सफलता पर भारतीय सशस्त्र बलों के अद्वितीय शौर्य और अदम्य साहस को नमन करते हुए वीर सैनिकों एवं प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया। निर्णय लिया गया कि मंत्रिपरिषद के इस अभिनंदन प्रस्ताव को केन्द्र सरकार और रक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा ताकि उत्तराखण्ड राज्य की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया जा सके।

कैबिनेट बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

-तपोवन (ऋषिकेश) – कुंजापुरी (नरेंद्रनगर) रोपवे निर्माण के लिए रखे जाएंगे तकनीकी परामर्शदाता

– उत्तराखण्ड कुक्कुट विकास नीति 2025 को स्वीकृति

– जिला स्तरीय समिति के अंतर्गत निराश्रित गौवंश हेतु गौ सदनों/गौशालाओं का निर्माण

– मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0 को मिली स्वीकृति

– उत्तराखंड Ropeways Development Limited के गठन को मंजूरी

– प्रदेश में अन्य राज्यों से प्रवेश करने वाले वाहनों पर लगेगा ग्रीन सेस

– उत्तराखण्ड धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद का होगा गठन

– उत्तराखण्ड प्रान्तीय राजस्व सेवा (कर) नियमावली 2025 के प्रख्यापन को स्वीकृति

– उत्तराखण्ड किशोर न्याय निधि नियमावली का किया जाएगा गठन

– सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए बनेगी स्ट्रीट चिल्ड्रेन पॉलिसी

– मुख्यमंत्री राहत कोष नियमावली 2013 में संशोधन

– अग्नि सुरक्षा के मानकों में संशोधन को मंजूरी

– उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि. में सुधार हेतु मैकेंजी इंडिया के सुझावों की कार्ययोजना को मंजूरी।

– मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी

– सचिवालय स्तर पर कार्यक्रम क्रियान्वयन प्रकोष्ठ का गठन

– लेखपत्रों के निबंधन की प्रक्रिया में वर्चुअल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को मंजूरी

– राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन को औपचारिक रूप से कार्यदायी इकाई घोषित करने की कार्याेत्तर स्वीकृति एवं राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन तथा परियोजना प्रबन्धन इकाई स्वजल में सृजित पदों की पूर्व वेतनमान सहित वर्षानुवर्ष कार्याेत्तर निरंतरता दिनांक 01.03.2021 से दिनांक 31.03.2026 तक विस्तारित किये जाने की स्वीकृति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button