संतोष देव गिरी
मिर्ज़ापुर, 1 जनवरी 2025:
यूपी के मिर्ज़ापुर स्थित माता विंध्यवासिनी के धाम में नव वर्ष के पहले दिन पहुंचे फैजाबाद के समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद अवधेश प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने भाजपा पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा को उन्होंने धूल नहीं चटाई, बल्कि यह जीत फैजाबाद की देव तुल्य जनता, भगवान श्रीराम, वीर हनुमान, सरयू नदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कृपा से मिली है।
सांसद अवधेश प्रसाद ने अपनी जीत का श्रेय भगवान श्रीराम और उनके समर्थकों को दिया और कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें नव वर्ष के पहले दिन माता विंध्यवासिनी के चरणों में आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा, “देश में लोग स्वस्थ रहें, भाईचारा बना रहे और सभी को सुख और सुकून मिले।”
सांसद ने फैजाबाद लोकसभा सीट पर मिली जीत के संदर्भ में कहा कि यह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की धरती है और उनकी कृपा से ही उन्हें सांसद बनने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों के घरों को उजाड़ दिया और किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला। वह अपनी प्रार्थना में मां विंध्यवासिनी से यही आशीर्वाद मांगने आए हैं कि फैजाबाद के लोगों की उम्मीद की मर्यादा बचाई जा सके।
सांसद ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए कृत्यों की कड़ी निंदा करते हुए यह भी कहा कि “फैजाबाद में प्रभु श्रीराम की मर्यादा है,” और उन्होंने रामराज्य का उल्लेख करते हुए कहा कि “दैहिक दैविक भौतिक तापा, रामराज कहूं नहीं व्यापा” और “सर्वे संत निरामया” की बात भी कही।