अंशुल मौर्य
वाराणसी, 18 मई 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में टेंगरा मोड़ बंदरगाह के पास हुई मुठभेड़ में रामनगर पुलिस ने तीन पशु तस्करों को धर दबोचा। इस कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में गोली लगी, जबकि बाकी दो अन्य को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। ये सभी 27 मवेशियों को एक ट्रेलर में भरकर आगरा से बिहार जा रहे थे।
रामपुर जिले के रहने वाले हैं तीनों पशु तस्कर
रामनगर पुलिस बंदरगाह के पास नियमित चेकिंग कर रही थी। तभी एक ट्रेलर को रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने रुकने के बजाय ट्रेलर से कूदकर भागने की कोशिश की। ट्रेलर में सवार तीनों तस्कर रामपुर जिले के आरिफ, शादाब और गुलफाम जंगल की ओर भागे। पुलिस ने पीछा शुरू किया। भागने के दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरिफ के दाएं पैर में गोली लगी। बाकी दो तस्करों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
आगरा से मवेशियों को लेकर बिहार जा रहा था गिरोह
ट्रेलर की तलाशी में पुलिस को 27 मवेशी मिले, जो अमानवीय तरीके से ठूंसकर भरे गए थे। ये तस्कर आगरा से मवेशियों को बिहार ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रेलर और मवेशियों को अपने कब्जे में ले लिया। एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी और एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक मौके पर पहुंचे। मुठभेड़ में शामिल टीम का नेतृत्व रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह ने किया।