
अंशुल मौर्य
वाराणसी,18 मई 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में विशाल भारत संस्थान के नेतृत्व में लमही के नेताजी सुभाष मंदिर से “शव यात्रा” निकालकर तुर्किये और पाकिस्तान को आतंकवाद के समर्थन के लिए प्रतीकात्मक रूप से “मृत” घोषित किया। इस यात्रा में हिंदू, मुस्लिम और अन्य समुदायों के लोग कंधे से कंधा मिलाकर चले और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे बुलंद किये। वहीं एक अन्य संस्था ने पाकिस्तान व उसके समर्थक देशों का पुतला फूंका।
शव यात्रा में दिखी दोनों समुदायों की एकता
विशाल भारत संस्थान द्वारा निकाली गई शव यात्रा में मुस्लिम धर्मगुरु अफसर बाबा और शहाबुद्दीन तिवारी सबसे आगे थे, जो हड़िया लेकर पाकिस्तान और तुर्किये के “अंतिम संस्कार” का प्रतीक बनाए हुए थे। अफरोज पाण्डेय, लियाकत अली, नौशाद दूबे जैसे कार्यकर्ताओं ने कहा, “आतंकवाद का साथ देने वाले देशों की आत्मा मर चुकी है। यह शव यात्रा उनकी नैतिक मृत्यु का प्रतीक है।” भीड़ में “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “तुर्किये मुर्दाबाद” के नारे गूंज रहे थे।
तुर्किये को कहा धोखेबाज, दाना पानी बंद होगा
विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव गुरुजी ने कहा, “जिन लोगों की जान बचाने के लिए भारत ने अनाज और दवाइयाँ भेजीं, वही तुर्की आज पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत को तबाह करना चाहता है। ऐसे देशों से कोई रिश्ता नहीं रखा जाएगा।” जौनपुर के जिला चेयरमैन नौशाद अहमद दूबे ने तुर्किये को “धोखेबाज” करार देते हुए कहा, “इनकी फितरत में ही विश्वासघात है। इनसे कोई संबंध नहीं रखा जाएगा।” डॉ. नजमा परवीन ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “पाकिस्तान का दाना-पानी बंद होगा और तुर्किये को भी करारा जवाब मिलेगा।”
तुर्की, पाकिस्तान संग चीन के खिलाफ भी प्रदर्शन
वाराणसी के नई सड़क, गीता मंदिर गेट पर प्रणाम् वन्देमातरम् समिति के अध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में रविवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। देश और सेना के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों देशभक्तों ने तुर्की, पाकिस्तान, चीन और अज़रबैजान के खिलाफ पुतला दहन कर नारेबाजी की। “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण गूंज उठा। समिति ने तुर्की से व्यापारिक संबंध खत्म करने, पर्यटन बहिष्कार और आर्थिक जवाब देने की मांग की। जायसवाल ने कहा, “भारत अब कूटनीतिक, आर्थिक और सामाजिक स्तर पर विरोधियों को करारा जवाब देगा।”






