जयपुर | 19 मई 2025
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए डेब्यू करने वाले युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी का वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें वह आउट होने के बाद आंखें मसलते हुए नजर आए थे। इस दृश्य को देखकर हर किसी को यही लगा कि वैभव अपने पहले ही मैच में आउट होकर रो पड़े। लेकिन अब खुद वैभव ने इस वायरल तस्वीर और वीडियो की सच्चाई बताई है, जो शायद यकीन करने लायक तो है, मगर सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लगता है।
राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वैभव अपने करीबी दोस्त और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी मुशीर खान के साथ बातचीत करते नजर आते हैं। मुशीर उनसे पूछते हैं कि आखिर उन्होंने उस दिन मैदान पर रोया क्यों था? जवाब में वैभव कहते हैं, “मैं रो नहीं रहा था। मेरी आंख में बहुत दर्द था। आउट होने के बाद जब मैंने ऊपर की तरफ देखा, तो स्टेडियम की लाइट सीधी आंख में पड़ी, जिससे आंखों में जलन हो गई और मैं उन्हें मसलने लगा।”
वैभव ने यह भी बताया कि जब वह डगआउट में पहुंचे, तो टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी यही सवाल किया कि वह क्यों रो रहे थे। उन्होंने सबको यही जवाब दिया कि वो रो नहीं रहे थे, बल्कि आंखों में जलन थी।
19 अप्रैल 2025 को खेले गए इस मैच में वैभव ने 20 गेंदों पर 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। संजू सैमसन की चोट की वजह से उन्हें मौका मिला था और उन्होंने इसे बखूबी निभाया।
हालांकि, सोशल मीडिया पर फैले इस वीडियो को लेकर लोग अब भी अलग-अलग राय रख रहे हैं। कुछ को उनकी सफाई पर यकीन है तो कुछ अब भी मानते हैं कि वह भावनाओं में बहकर रो पड़े थे। लेकिन वैभव की मानें तो उनकी आंखों में सिर्फ दर्द था, आंसू नहीं।