Sports

जय शाह के ICC अध्यक्ष बनने से पाकिस्तान ने क्या बोला ?

क्रिकेट , 10 सितंबर 2024

जय शाह ICC के नए चेयरमैन बन चुके हैं. इस चुनाव में उनके खिलाफ़ कोई भी नहीं उतरा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने अब एक बयान दिया है. नक़वी का कहना है कि उन्हें जय शाह के इस नए रोल से कोई परेशानी नहीं है.

जय शाह ICC में ग्रेग बार्कली की जगह लेंगे. दो बार से ICC चेयरमैन का कार्यकाल संभाल रहे बार्कली ने तीसरा टर्म ना लेने का फैसला किया है. जय शाह इस पोस्ट पर बैठने वाले सबसे युवा व्यक्ति होंगे. उनसे पहले कई भारतीय इस पोस्ट पर रह चुके हैं. सबसे ताजा बात करें तो बार्कली से पहले शशांक मनोहर इस पोस्ट पर थे.

नक़वी ने ACC की मीटिंग पर भी बात की. इस मीटिंग में ACC के नए प्रेसिडेंट पर फैसला होना है. नक़वी ने बताया कि वह इस मीटिंग का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने कंफ़र्म किया कि इस मीटिंग में पाकिस्तान की ओर से सलमान नासिर भाग लेंगे. नक़वी बोले,

‘मैं इस मीटिंग में शामिल नहीं हो पाऊंगा. सलमान नासिर इसका हिस्सा होंगे. मीटिंग नए प्रेसिडेंट से जुड़े मसले फ़ाइनल करेगी.’

इस मीटिंग में नई लीडरशिप के साथ, एशिया में क्रिकेट से जुड़े एजेंडा पर भी चर्चा होगी. रिपोर्ट्स का दावा था कि जय शाह के बाद नक़वी ACC के अगले चेयरमैन बनेंगे. जय 1 दिसंबर 2024 से अपनी नई पोजिशन संभालेंगे.

अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफ़ी होनी है. इसके लिए पाकिस्तान में तैयारियां जारी हैं. स्टेडियम्स में काम चल रहा है. उन्हें बेहतर करने के लिए PCB खूब पैसे खर्च कर रही है. कराची के नेशनल स्टेडियम में भी खूब काम चल रहा है. हालांकि इस इवेंट के पाकिस्तान में होने पर अभी संदेह है. दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम सालों से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है.

इस मामले में BCCI की नीति स्पष्ट है. BCCI का कहना है कि वो अपनी सरकार के फैसले का इंतजार करेंगे. और राजनैतिक कारणों के चलते भारत सरकार, अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजती है. इसी के चलते बीते साल हुआ एशिया कप भी पूरी तरह से पाकिस्तान में नहीं कराया गया. हाइब्रिड मॉडल में हुए इस इवेंट में भारत ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे.

और इसके चलते ही टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच श्रीलंका में कराने पड़े थे. पाकिस्तान ने अपने कुछ शुरुआती मैच घर में खेले थे. लेकिन इसके बाद उन्हें भी श्रीलंका जाना पड़ा था. टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच भी वहीं खेले गए. चैंपियंस ट्रॉफ़ी के साथ भी ऐसा ही हो सकता है. हालांकि, अभी तक PCB इस मामले में झुकने को तैयार नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button