देश-दुनिया , 10 सितम्बर 2024
इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के करिश्माई सीईओ एलन मस्क 2027 तक दुनिया के पहले खरबपति (कम से कम एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के बराबर की कुल संपत्ति) बन सकते हैं। भारतीय कारोबारी भी ज्यादा पीछे नहीं रहने वाले नहीं। अदाणी ग्रुप के मालिक गौतम अदाणी 2028 और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी 2033 तक खरबपतियों की लिस्ट में शुमार हो सकते हैं। यह जानकारी इंफॉर्मा कनेक्ट अकादमी की रिपोर्ट मिली है।
एलन के पास फिलहाल 237 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं। अगर उन्हें 2027 तक दुनिया का पहला खरबपति (Trillionaire) बनना है, तो उनकी संपत्ति में सालाना 110 फीसदी का इजाफा होने की जरूरत रहेगी। गौतम अदाणी अभी 100 अरब डॉलर से कम की संपत्ति के साथ विश्व अरबपति सूचकांक में 13वें स्थान पर हैं। अगर उनका बंदरगाहों से लेकर बिजली तक फैला साम्राज्य मौजूदा 123 प्रतिशत की औसत वार्षिक दर से बढ़ना जारी रखता है, तो वह शायद दुनिया के दूसरे खरबपति बन सकते हैं।
मुकेश अंबानी 111 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ अब एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं। हालांकि, वह ट्रिलियनेयर का दर्जा 2033 में हासिल कर सकते हैं। उनका तेल से लेकर दूरसंचार और खुदरा क्षेत्र का समूह 2035 में ट्रिलियन-डॉलर मार्केट कैप की स्थिति तक पहुंचने वाला है। लेकअंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड इकलौती भारतीय कंपनी है, जो उस मुकाम तक पहुंच सकती है।
कुछ कंपनी ने ही अभी 1 ट्रिलियन का वैल्यूएशन पर किया है । इनमें Microsoft, Nvidia, Apple, Alphabet, Amazon, Saudi Aramco और Meta शामिल हैं। सबसे हालिया मामला अगस्त के अंत में वॉरेन बफे की बर्कशायर हैथवे का है। Nvidia भी मई 2023 में 1 ट्रिलियन डॉलर के क्लब में शामिल हो गई। इसका वैल्यूएशन जून में 3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जिससे यह दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। इसमें Microsoft उससे आगे और Apple पीछे है।