लखनऊ, 8 जनवरी 2025:
यूपी में 11 आईएएस अधिकारियों के तबादलों के एक दिन बाद ही 17 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया। इस फेरबदल में लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, अमरोहा, मिर्जापुर, मैनपुरी, भदोही, बस्ती, कन्नौज जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं। इसके साथ 5 सीनियर आईपीएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है।
लखीमपुर खीरी के एसपी हटे, विधायक थे नाराज
लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा को वहां से हटा दिया गया है। उन्हें मैनपुरी का एसपी बनाया गया है।माना जा रहा है कि गणेश प्रसाद का तबादला जिले के विधायकों की नाराजगी के चलते किया गया है। मालूम हो कि भाजपा के एक विधायक पर गत दिनों फायरिंग की गई थी। इस घटना को लेकर एसपी से विधायक को नाराज बताया जा रहा था। भाजपा के छह विधायकों ने सीएम योगी से मिलकर नाराजगी जताई थी।
इन जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले
इस फेरबदल में सुल्तानपुर के एसपी सोमेन बर्मा को वहां से हटाकर इसी पद पर मिर्जापुर भेजा गया है। लखनऊ में तैनात संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी का एसपी बनाया गया है। अमरोहा में तैनात कुंवर अनुपम सिंह को सुल्तानपुर एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैनपुरी के एसपी विनोद कुमार को कन्नौज की जिम्मेदारी मिली है। इसके साथ मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को इसी पद पर बस्ती भेजा गया है।
इन अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी
आईपीएस अफसर डॉ. मीनाक्षी कात्यायन को एसपी क्षेत्रीय अधिसूचना कानपुर, गोपाल कृष्ण चौधरी को पुलिस उपायुक्त लखनऊ, अमित कुमार आनंद को
एसपी अमरोहा, अभिमन्यु मांगलिक को एसपी भदोही और व्योम बिंदल को प्रभारी पुलिस अधीक्षक सहारनपुर नगर और बसंत लाल को एसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ की कमान सौंपी गई है।
शलभ माथुर बने आईजी कार्मिक, दो आदेश रद्द
डीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा को सीबीसीआईडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गृह सचिव डॉ. संजीव गुप्ता का डीजीपी मुख्यालय ट्रांसफर का आदेश रद्द कर दिया गया है। डीजीपी के जीएसओ एन. रविंदर का एडीजी एसीओ के पद पर हुआ तबादला भी निरस्त हो गया है। आईजी मुख्यालय नचिकेता झा को आईजी स्थापना बनाया गया है। आईजी स्थापना शलभ माथुर को आईजी कार्मिक के पद पर तैनाती मिली है।