मयंक चावला
आगरा,8 जनवरी 2025:
चीन में फैलने के बाद एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) वायरस अब भारत के कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और गुजरात में पहुंच चुका है। इन राज्यों में संक्रमण के मामलों की पुष्टि के बाद आगरा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुजरात में दो महीने के शिशु, कर्नाटक में तीन महीने की बच्ची और आठ महीने के बच्चे में वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए आगरा स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एचएमपीवी वायरस की जांच के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में विशेष जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
सीएमओ ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आगरा सीएमओ कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। हेल्पलाइन नंबर : +91 87913 93336 और 0562-2600412 जारी किए गए हैं।