
गोरखपुर, 21 मई 2025:
गोरखपुर रेलवे पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से इस वर्ष अब तक खोए हुए 240 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए। इन सभी मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई गई है।
गोरखपुर जीआरपी की सर्विलांस शाखा द्वारा की गई इस कार्रवाई में गोरखपुर के विभिन्न थानों और चौकियों की पुलिस टीमों ने अहम भूमिका निभाई। इन टीमों ने अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, झारखंड, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और पंजाब राज्यों में मोबाइल बरामद किए।
बरामद किए गए मोबाइलों में अधिकांश की कीमत 30,000 से 40,000 रुपये के बीच है। पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया सविरत्न गौतम तथा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर विनोद कुमार सिंह ने इन मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को गोरखपुर बुलाकर सौंपा। अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामी भावुक और उत्साहित नजर आए। उन्होंने रेलवे पुलिस गोरखपुर की कार्यशैली की प्रशंसा की।