
प्रतापगढ़, 22 मई 2025:
यूपी के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने सड़क किनारे चार युवकों को कुचल दिया। इनमें दो की मौत हो गई। युवक देर रात बाइक खराब होने पर सड़क किनारे रुके थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताकर घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
रानीगंज थाना क्षेत्र में बीती देर रात ये हादसा संसारियापुर गांव के पास हुआ। यहां से गुजर रहे लोगों की बाइक अचानक खराब हो गई तो उस पर सवार युवक किसी मैकेनिक की तलाश को लेकर चर्चा कर रहे थे। बताया गया कि बाइक के पास चार युवक खड़े थे। इसी दौरान मुंगरा बादशाहपुर से प्रतापगढ़ की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बेकाबू होकर इन युवकों को कुचल दिया।
हादसे में नीरज पटेल और विनय पटेल की मौके पर मौत हो गई। गोविंद और आशीष पटेल घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनकी हालत खतरे से बाहर बताई है और हादसे की सूचना परिवार को दी है। सीएम ने इस हादसे का संज्ञान लेकर शोक संवेदना व्यक्त की है और अफसरों को घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है।