
लखनऊ, 22 मई 2025:
यूपी में मौसम लगातार रंग बदल रहा है कहीं चटक धूप गर्म हवा के थपेड़े तो कहीं बारिश आंधी और बिजली का कहर बरस रहा है। आलम ये है कि कम दूरी वाले जिलों में अलग अलग हाल देखने को मिल रहा है। ऐसा ही बीते 24 घण्टों में हुआ और खासकर पूर्वी व पश्चिमी जिलों में आंधी में तबाही मचा दी इस बीच बिजली कड़कती रही। पेड़ दीवार व बिजली गिरने से कई लोगों की जान चली गई।
पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों के जिले सर्वाधिक प्रभावित हुए
पूरे प्रदेश में बुधवार की रात से मौसम में लगातार फेरबदल देखने को मिल रहा है। बारिश ने पारा लुढ़काकर गर्मी से तो राहत दिलाई है लेकिन आंधी और बिजली तबाही मचाने पर तुलीं हैं। वैज्ञानिक भी मौसम का मिजाज जब तक भांपते है तब तक बदलाव हो चुका होता है। यही हालात बीती रात भी देखने को मिला। रात में आसमान पर बादल छाए और बारिश शुरू हो गई। शहर में हवाओं का असर तो कम दिखा लेकिन ग्रामीण इलाकों में इसने आंधी का रूप ले लिया।
बच्चे महिलाएं व बाइक सवार हुए हादसों का शिकार
गोरखपुर के एम्स इलाके के रजही में बिजली गिरने से धीरज नामक युवक की मौत हो गई। मां कैलाशी देवी की हालत गंभीर बनी है। वहीं, कुशीनगर के कसया क्षेत्र में आम बीन रहे बच्चे पेड़ गिर जाने से जख्मी हो गए। इसमें कृष्णा (14) की मौत हो गई उसकी बहन ममता का इलाज चल रहा है।
रामकोला क्षेत्र के विजयपुर गांव निवासी रमाकांत कुशवाहा की पत्नी मानती देवी आंधी के थपेड़ों से दूर जा गिरीं। चोट लगने से उनकी मौत हो गई। गाजियाबाद में आंधी-बारिश के दौरान जिले में दर्जनों पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गए। मधुबन बापूधाम में पेड़ गिरने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दूसरी ओर खोड़ा में स्कूल की दीवार गिरने से एक महिला की जान चली गई। निडौरी में आकाशीय बिजली कड़कने से दहशत में आकर महिला नाले में गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके अलावा मेरठ में दो और अलीगढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सोनभद्र में बिजली गिरने से एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई। बिजनौर में आंधी में पेड़ गिरने से एक सिपाही की जान चली गई।