
बीकानेर, 22 मई 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनकी राज्य में पहली आधिकारिक यात्रा है। इस दौरान उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे।
करणी माता मंदिर, जो अपने रहस्यमय चूहों के कारण विश्व प्रसिद्ध है, का बीकानेर और सैन्य बलों से एक विशेष जुड़ाव माना जाता है। मंदिर के पुजारी के अनुसार, सीमा पर तैनात होने से पहले कई सैनिक यहां दर्शन करने आते हैं। माना जाता है कि इस मंदिर में 25,000 से अधिक चूहे निवास करते हैं, जो श्रद्धालुओं द्वारा पूजे जाते हैं।
मंदिर दर्शन के बाद पीएम मोदी ने देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया, जिसे अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकसित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। अपने दौरे के दौरान पीएम देशभर में 103 नव विकसित अमृत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन भी कर रहे हैं।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने बीकानेर के पलाना गांव में एक जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने 26,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इन परियोजनाओं में 1,000 किमी के विद्युतीकृत रेलवे ट्रैक, सात प्रमुख सड़क परियोजनाएं, तीन वाहन अंडरपास, एक पावर ग्रिड ट्रांसमिशन योजना और 900 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं।
इस मौके पर पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लेख करते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देने की संभावना भी जताई। उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान को लेकर उनका बयान इस दिशा में एक अहम संकेत हो सकता है।
प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा रहा, बल्कि इससे राजस्थान को कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाएं भी मिलीं, जो क्षेत्रीय विकास को एक नई गति प्रदान करेंगी।