आदित्य मिश्र
अमेठी,22 मई 2025:
समर कैंप का शुभारंभ गौरीगंज स्थित कंपोजिट विद्यालय पचेहरी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने किया। उन्होंने बच्चों को योग, क्रिएटिव एक्टिविटीज और स्वच्छता से जुड़ी जानकारी देते हुए उन्हें समूह में कार्य करने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
श्री तिवारी ने बताया कि “गर्मी की छुट्टियों में हम जॉयफुल लर्निंग के माध्यम से बच्चों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास विकसित करना चाहते हैं। समर कैंप बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें वे न केवल मनोरंजन करते हैं बल्कि कुछ नया सीखते भी हैं।”
कैंप का संचालन संबंधित विद्यालयों के दो अनुदेशक एवं शिक्षामित्रों की देखरेख में किया जा रहा है, जो प्रतिदिन बच्चों को नई-नई गतिविधियों से जोड़ रहे हैं। समर कैंप को लेकर छात्रों और अभिभावकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।