
लखनऊ, 24 मई 2025:
यूपी की राजधानी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय (कलेक्ट्रेट) स्थित पेंशन अनुभाग में हेल्प डेस्क पर तैनात महिला कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। महिला कर्मी ने पेंशन वेरिफिकेशन के लिए आई एक वृद्धा से रिश्वत मांगी थी। वृद्धा की फरियाद पर टीम ने उसे ट्रैप कर लिया।
रिश्वत न मिलने पर लटका रखा था वेरिफिकेशन
कलेक्ट्रेट के पेंशन अनुभाग में हेल्प डेस्क पर महिला कर्मचारी चन्द्र माला की तैनाती है। मुख्य कोषाधिकारी ने जिले के पेंशनरों को वेरिफिकेशन कराने का आदेश जारी कर रखा है ताकि उन्हें पेंशन भुगतान में कोई बाधा न हो। इसी के तहत वर्तमान में पेंशन वेरिफिकेशन का कार्य चल रहा है। पेंशनरों को कोई असुविधा न हो इसके लिए कर्मचारियों को अलग-अलग दायित्व भी सौंपे गए है। पेंशन अनुभाग में हेल्प डेस्क पर पेंशनरों की मदद के लिए चंद्रमाला को तैनात किया गया है। उसे वेरिफिकेशन प्रक्रिया से जुड़े कई क्षेत्रों के बैंक की जिम्मेदारी दी गई है। कुछ दिन पूर्व एक महिला पेंशनर वेरिफिकेशन के लिए हेल्प डेस्क पर पहुंची तो चंद्रमाला ने उससे काम कराने के बदले रकम की डिमांड कर दी। वृद्धा ने उससे कई बार आग्रह किया और रिश्वत देने में असमर्थता भी जताई। चंद्रमाला ने उसका काम ही लटका दिया।
निराश वृद्धा पेंशनर ने एंटी करप्शन विभाग से की फरियाद, रंगे हाथ पकड़ी गई महिलाकर्मी
निराश हुई पेंशनर वृद्धा ने एंटी करप्शन टीम से गुहार लगाई और लिखित शिकायत कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया। शिकायत मिलने के बाद विभाग की टीम अलर्ट हुई और रणनीति बनाकर पेंशनर वृद्धा को हेल्प डेस्क पर तैनात महिलाकर्मी चंद्रमाला के पास भेजा गया। इसी के बाद टीम ने शनिवार को उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। धर पकड़ के बाद देर तक कलेक्ट्रेट में हड़कंप मचा रहा।