रांची, 25 मई 2025
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की एक मानहानि केस में मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। कई बार समन के बावजूद कोर्ट में हाजिर ना होने के चलते उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है।दसअसल झारखंड के चाईबासा में एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने 2018 के मानहानि मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर अदालत ने राहुल गांधी को 26 जून को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है।
बता दे कि यह मामला 2018 में कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी द्वारा की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी से उपजा है, जिसमें उन पर तत्कालीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है।
चाईबासा निवासी प्रताप कटियार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, श्री गांधी ने टिप्पणी की थी कि “कांग्रेस में कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता। कांग्रेसी एक हत्यारे को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते, यह केवल भाजपा में ही संभव है।”
शिकायतकर्ता ने इसे अमित शाह के प्रति अपमानजनक बयान माना और 9 जुलाई 2018 को शिकायत दर्ज कराई। अप्रैल 2022 में चाईबासा कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ कोई जवाब न मिलने पर जमानती वारंट जारी किया था। लेकिन जब राहुल गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया तो कोर्ट ने मामले को आगे बढ़ाते हुए फरवरी 2024 में गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया। गांधी की कानूनी टीम ने चाईबासा अदालत में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट मांगी, लेकिन याचिका खारिज कर दी गई।
इसके बाद कांग्रेस नेता ने झारखंड उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसने उन्हें अंतरिम राहत प्रदान की तथा वारंट पर कई महीनों तक रोक लगा दी। हालाँकि, मार्च 2024 में उच्च न्यायालय ने याचिका का निपटारा कर दिया, जिससे निचली अदालत में मुकदमे की सुनवाई का रास्ता साफ हो गया। सुनवाई पुनः शुरू होने पर श्री गांधी के वकील ने फिर से व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट का अनुरोध किया, जिसे चाईबासा अदालत ने एक बार फिर खारिज कर दिया।
राहुल गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर कोर्ट में मानहानि का मुकदमा भी चल रहा है। 17 मई को वकीलों की कार्यशाला होने के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो सकी थी। पिछले साल जुलाई में वह व्यक्तिगत रूप से सुल्तानपुर कोर्ट में पेश हुए थे। यह मानहानि का मामला भी राहुल गांधी द्वारा अमित शाह के खिलाफ की गई टिप्पणी से जुड़ा है।