Uttar Pradesh

अखिलेश की ट्वीट की राजनीति पर भड़के राजभर, राहुल को बोले -विदेश जाकर करते हैं ये काम

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर, 26 मई 2025:

सोमवार को मंत्री ओमप्रकाश राजभर सुल्तानपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां जिलाधिकारी कुमार हर्ष और मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने उनका स्वागत किया। वे अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर शहर विधायक विनोद सिंह, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

राहुल गांधी पर हमला: “हर बार विदेश जाकर भारत को करते हैं कटघरे में खड़ा”

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि राहुल जब भी विदेश जाते हैं, वहां भारत को ही बदनाम करते हैं। उन्होंने सवाल उठाया, “60 साल तक आपकी सरकार रही, तो विदेश नीति क्यों नहीं सुधार दी? अब दूसरों को दोष देना कहां की समझदारी है?”

अखिलेश यादव पर कटाक्ष: “अब तो ट्विटर से भी गायब हो गए हैं”

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर राजभर ने कहा कि अब उनका एक ही काम बचा है – प्रेस कॉन्फ्रेंस करना और ट्विटर पर सरकार का विरोध करना। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मां-बाप को बहस में घसीटना उचित नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button