लखनऊ,27 मई 2025:
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आखिरी लीग मुकाबला मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। यह मैच सिर्फ एक जीत की बात नहीं, बल्कि प्लेऑफ में टॉप-2 में पहुंचने की जंग है। अगर RCB यह मुकाबला जीतती है, तो 2016 के बाद पहली बार वह शीर्ष दो में जगह बना लेगी, जिससे फाइनल की राह आसान हो जाएगी। वहीं, लखनऊ के लिए यह सीजन का अंतिम मैच होगा।
गुजरात टाइटंस की लगातार दो हार ने RCB के लिए दरवाज़ा खोल दिया है। फिलहाल बेंगलुरु के पास 17 अंक हैं, और टॉप-2 में जगह पक्की करने के लिए उन्हें हर हाल में यह मैच जीतना होगा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड की वापसी टीम के लिए बोनस साबित हुई है, जिन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट लेकर शानदार फॉर्म दिखाई है।
RCB के लिए राहत की बात यह भी है कि वे एकाना स्टेडियम की परिस्थितियों से भलीभांति परिचित हैं। हालांकि LSG आत्मविश्वास से लबरेज है, जिसने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को 235/2 का विशाल स्कोर खड़ा कर हराया था।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 मैच हुए हैं, जिनमें से 3 RCB ने और 2 LSG ने जीते हैं। यानी आंकड़ों में RCB का पलड़ा भारी है।
अब देखना यह है कि कौन सी टीम करेगी प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री और किसका सफर यहीं थमेगा।